Jaipur News: आज मंगलवार को सीएमएचओ कार्यालय मे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमे सीएमएचओ डॉ. विजय सिंह फौजदार ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए तम्बाकू कैम्पेन और दीपावली पर सावधानी विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दीपावली एक खूबसूरत त्यौहार है जो हमारे जीवन में खुशियां लेकर आता है। इस त्योहार को दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर मनाने का अलग ही आनंद है, लेकिन इस त्योहार के मौसम में प्रदूषण, धूल और धुंध का स्तर भी बहुत ज्यादा होता है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक हो सकता है।
दिवाली के समय होने वाले वायु प्रदूषण से अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और सीओपीडी जैसी सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा आंखों में जलन, खुजली, लालपन, आंखों में पानी और आंखों में संक्रमण होने का खतरा रहता है। इसलिए सावधानी बरतते हुए त्यौहार मनाने का आनंद ले सकते हैँ।
बच्चों को भी आतिशबाजी के समय बड़ों का साथ रहना आवश्यक है, जिससे वे सुरक्षित रूप से त्योहार का आनंद ले सकें। साथ ही खान पान मे भी सावधानी रखनी आवश्यक है। खासतौर से ब्लड प्रेशर और शूगर के मरीजों को। ब्लड शुगर कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो रोजाना नियमित तौर पर एक्सरसाइज जरूर करें। त्योहार के समय में इस रूटीन को जरा भी नजरअंदाज न करें। अच्छी और पर्याप्त नींद जरूर लें।
दिवाली के समय में खुद को हाइड्रेटेड जरूर रखें। दिनभर में ढेर सारा पानी पिएं, आप हर्बल टी और जूस आदि का भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। यदि फिर भी किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होती है तो चिकित्सक से परामर्श लेने मे कोताही नहीं करें।
तम्बाकू कैम्पेन के बारे मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से “तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन” 2.0 चलाया जा रहा है। गत 24 सितंबर से प्रारम्भ हुआ अभियान आगामी 23 नवंबर तक चलेगा। कैम्पेन के 60 दिवसीय कार्ययोजना के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत जिले में ब्लॉक व ग्रामपंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को तम्बाकू सेवन के खतरों के बारे में जागरूक किया रहा है।
कार्य योजना के तहत जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बैठकों में तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत का प्रस्ताव लिए गए है। प्रत्येक पंचायत में रोल मॉडल बनाए जा रहे हैँ, जोकि आमजन को तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करने हेतु प्रेरित करेंगे। अभियान के अंतर्गत जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्यशालाओ का आयोजन किया गया है। तम्बाकू निषेध के प्रति जागरुकता हेतु मैराथन दौड़ आयोजित की गई है।
हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिले मे सेल्फी कॉन्टेस्ट भी चलाया जा रहा है, जिसमे युवावर्ग बढ़- चढ़कर भाग ले रहा है। साथ ही अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं, चिकित्सा संस्थानों, आंगनबाड़ियों को तंबाकू मुक्त करना, तंबाकू उपभोगियों की पहचान कर परामर्श व उपचार उपलब्ध कराना, डोर टू डोर सर्वे, चालान कार्यवाही और कम्युनिटी मोबलाइजेशन आदि गतिविधियां की जा रही हैँ।