करणी विहार थाने में पीड़ित व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घर में लगे CCTV फुटेजों में कैद हुए बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस ने बताया- करणी विहार के वैशाली स्टेट एक्सटेंशन गांधीपथ निवासी हनुमान सहाय (61) के घर चोरी हुई है। उनकी कालवाड़ रोड पर अनाज फैक्ट्री है। 30 नवम्बर को रात को वह परिवार सहित परिचित की शादी में शामिल हो गए थे। पीछे से बदमाश ने चोरी की नीयत से सूने मकान को निशाना बनाया। देर रात मेन गेट का लॉक तोड़कर बदमाश घर के अंदर घुसे।
50 लाख के गहने चुराए
अलमारी में रखे करीब 50 लाख रुपए कीमत के गहने, 2.50 लाख रुपए कैश और कीमती सामान चोरी कर ले गए। शादी से वापस लौटने पर परिवार को लॉक टूटे मिले। घर के अंदर का सामान बिखरा मिला। घर में लगे CCTV फुटेज खंगालने पर चोर की करतूत कैद मिली। करणी विहार थाना पुलिस ने सबूत जुटाकर फुटेजों के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।