Jaipur News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 5 साल तक के बच्चों में निमोनिया व उससे होने वाली जटिलताओं से जागरूक करने के लिए जिले में सांस अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 12 नवंबर 2024 को वर्ल्ड निमोनिया डे से शुरू हुआ था और आगामी 28 फरवरी 2025 तक चलेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर प्रथम) डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि, सांस अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों की निमोनिया हेतु स्क्रीनिंग, चिकित्सा अधिकारियों व नर्सिंग अधिकारियों को निमोनिया स्किल लैब प्रशिक्षण, चिकित्सा संस्थानों पर प्रचार सामग्री प्रदर्शन, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, निमोनिया के लक्षणों की पहचान व प्रबंधन हेतु आमुखीकरण किया जा रहा है।