Jaipur News: जिले में 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य नवजात शिशुओं को स्वस्थ जीवन की नींव देने हेतु स्तनपान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। यह सप्ताह माँ के दूध के महत्व, शिशु के समुचित पोषण, रोग प्रतिरोधक क्षमता तथा बाल मृत्युदर में कमी लाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहेगा। बता दे स्तनपान शिशु को न केवल पोषण प्रदान करता है, बल्कि उसे संक्रमणों से भी बचाता है।
“हर माँ को मिले पूरा सहयोग, स्तनपान बने हर शिशु का अधिकार”
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम, डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि, इस वर्ष स्तनपान सप्ताह की थीम है स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश रखी गई है। इस थीम के तहत जिलेभर में जागरूकता गतिविधियाँ एवं समुदाय आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। डॉ. शेखावत ने कहा कि मातृत्व के इस प्रारंभिक चरण में माँ और शिशु दोनों को संपूर्ण सहयोग मिलना चाहिए। अस्पताल, कार्यस्थल व घरों में स्तनपान के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और सहायक वातावरण तैयार करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि सप्ताह के दौरान जिले के सभी शहरी और ग्रामीण चिकित्सा संस्थानों पर विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। साथ ही, स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और परिवारजनों को स्तनपान से जुड़े लाभों और सावधानियों की जानकारी दी जाएगी।