Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने सियासी गढ़ और निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा में लगे उनके लापता होने के पोस्टर लगने जोधपुर पुहंचे है, बता दे सरदारपुरा में लगे अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है, अब गहलोत के जोधपुर दौरे पर उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने तंज कसा हैं, लोकेश शर्मा ने कहा गहलोत डर के चलते जोधपुर पुहंचे है.
गहलोत के दौरे पर लोकेश शर्मा का तंज
दरसअल, लोकेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर गहलोत के दौरे की सूचना को शेयर करते हुए लिखा ‘डर ने बनवाया दौरा… शायद अब लापता विधायक के पोस्टर हट जाएं..!!’ बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के सियासी सफर में सरदारपुरा को उनका मजबूत गढ़ मना जाता है, और इसी के चलते वह लगे उनके पोस्टर चर्चा की वजह बने हुए है।
ये भी पढ़े: अशोक गहलोत का RSS-BJP पर हमला, ERCP समझौता गुप्त रखने पर उठाए सवाल
चुनाव जीतने के बाद गहलोत नहीं गए अपने क्षेत्र
इन पोस्टर लगाने के पीछे लोगो का कहना था की जितने के बाद मुख्यमंत्री और सरदारपुरा विधायक कभी भी अपने क्षेत्र में नहीं आए, उनके नहीं आने से क्षेत्र के कई कामों में देरी हो रही है, वो चाहते है की गहलोत आए और अपने क्षेत्र की सुध ले, हालंकि पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक अशोक गहलोत कुछ समय पहले जोधपुर तो आए थे लेकिन अपने ही क्षेत्र का दौरा नहीं किया था.