Yes Society Parinde Campaign launched:बेजुबानो का सहारा बनकर यस सोसाइटी जयपुर में पक्षियों के दाने पानी के लिए पुनित कार्य करती आ रही है सिटी रिपोर्टर सुनिता सैनी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए परिंडे अभियान की शुरुआत पूर्व चिकित्सा मंत्री व विधायक कालीचरण सराफ और उनकी धर्मपत्नी अल्का सराफ ने जवाहर सर्कल से की।
यस सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष सराफ ने बताया कि इस बार भी हमारी सोसाइटी द्वारा पक्षियों के दाने पानी के लिए 1000 परिंडे वितरित कर बांधे जायेंगे। कार्यक्रम में हमारी पूरी यस की टीम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सक्रिय है परिंडा वितरण के दौरान यस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष तपन गुप्ता , जगन्निधी जत्ती,रोहित अजमेरा, ललित भारद्वाज,अनिरुद्ध खांडल, विजय सैनी,फतेहसिंह ,जेनु सैनी, दीपक व दिवांशु आदि उपस्थित रहे।