Rajasthan Weather News : राजस्थान में कल देर शाम कई शहरों को तेज गर्मी और लू से राहत मिली। जयपुर, भरतपुर , बीकानेर संभाग में कई जगहो पर बारिश और तेज़ आंधी चली। मौसम के इस रुख से तापमान चार डिग्री गिरा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में आज और कल भी पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। इस दौरान विभाग ने 5 जिलों में आज ऑरेंज और 11 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में शाम के समय आंधी आई और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। हालाँकि दिनभर यहां तेज गर्मी रही, और तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं सीकर और बीकानेर में भी बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी। बीकानेर में कल देर शाम करीब 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
राजस्थान के कई हिस्सों में कल दिनभर तेज गर्मी महसूस की गई। जयपुर, सीकर, पिलानी, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, फलौदी और जैसलमेर जैसे शहरों में दिन और रात के तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किए गए। अजमेर में बीती रात का तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, जयपुर में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री, फलौदी में 29.8, बीकानेर में 28 और बाड़मेर में 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत में आया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस काफी असरदार है। इसके प्रभाव से आज कई इलाकों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 11 अप्रैल को देखने को मिलेगा, जब राजस्थान के आधे से ज्यादा हिस्सों में बादल छाने के साथ आंधी चलने की उम्मीद है।