National Herald Corruption Case: हाल ही में नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट दाखिल की गई है। जिसके बाद पूरे देश की राजनीति गरमा गई है। चार्जशीट में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भी नाम शामिल है। चार्जशीट दाखिल होने की खबर सामने आते ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर राजधानी की सडकों पर प्रदर्शन किया।
सड़कों पर उतरी यूथ कांग्रेस
आज शनिवार (19 अप्रैल 2025) को जयपुर की सड़कों पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का गंभीर आरोप भी लगा दिया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और मोदी डर गया के नारे लगाए। देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि, हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने दर्जनों को हिरासत में ले लिया।
ईडी ऑफिस बना पुलिस छावनी
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन जयपुर स्थित ईडी ऑफिस (ED Office Jaipur) के बाहर किया। इसे देखते हुए भारी पुलिस बल पहले से ही तैनात रहा। पूरा इलाका पुलिस छावनी बना हुआ नजर आया। प्रदर्शनकारियों ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि, ‘ये चार्जशीट नहीं, ये लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा कि, वे चुप नहीं बैठेंगे, उनका संघर्ष जारी रहेगा। पूरी खबर के संदर्भ में आप अपनी प्रतिक्रियाएं हमें खबर के कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।
– इस खबर को YouTube पर देखने के लिए इस लिंक पर Click करें।