Ashoka Gehlot: राजस्थान में सर्दी तो बहुत है लेकिन फिर भी यह का सियासी पारा गर्माया हुआ है, इस वक़्त एक ऐसा मुद्दा है जिसकी वजह से कांग्रेस तो बीजेपी पर तंज़ कर ही रही है लेकिन इस बार बीजेपी समर्थक जनता भी अपनी सरकार से नराज़ हो कर अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। और वो मुद्दा है गहलोत राज में बनाए गए 9 जिलो का. जब से भजनलाल सरकार ने इन 9 जिलो को रद्द करने की घोषणा की है उस वक़्त से ही जनता में गुस्सा है।
गहलोत ने भजनलाल सरकार को लिया आड़े हाथ
अब इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को आड़े हाथ लिया है गहलोत ने भजनलाल सरकार को नकारा और निकम्मा कर दिया है, गहलोत बोले “एक साल में इनकी उपलब्धि क्या है? इनकी चाल है इस बहस में सब उलझे रहे की जिले समाप्त कर दिए, 9 जिलों को समाप्त करने के सिवाय तो कोई काम किया नहीं है. इनको कोई पूछे की आपकी उपलब्धि क्या है ये जिले खत्म करने को उपलब्धि बताएंगे”
ये भी पढ़े नए जिले रद्द करने को लेकर प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन शुरू, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
”हम सरकार को झुकाकर रहेंगे”
दरसअल, पीसीसी में मीडिया से बात चित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बोले की हमने जनता की मांग के मुताबिक नए जिले बनाए थे. इस सरकार ने भाजपा कार्यकर्ता ललित के. पंवार से 9 जिले और तीन संभाग खत्म करवा दिए. उसके खिलाफ कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और लड़ाई लड़ेंगे हम सरकार को झुकाकर रहेंगे।