Ashok Gehlot:राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर हुए। दरसअल, गहलोत ने ईआरसीपी और अंबेडकर जैसे मुद्दों पर बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा पर सवाल उठाए। गहलोत बोले कि आरएसएस बीजेपी को ना संविधान पर भरोसा है और ना ही अंबेडकर प, ये तो सबके सामने प्रूफ है। गहलोत आगे बोले कि आरएसएस के मुखिया ने तो संविधान मानने से ही इनकार कर दिया था।
इस दौरान अशोक गहलोत ने पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट पर भी बीजेपी को घेरा।वो गहलोत ने पीएम मोदी के योजना का नाम बदलने और इस पर हुए समझौते को गुप्त रखने के मुद्दे पर भी सवाल उठाए। गहलोत ईआरसीपी के मुद्दे पर बोले कि ‘प्रधानमंत्री ने आकर पीकेसी का नाम बदलकर पीकेसी-ईआरसीपी कर दिया। लेकिन इस समझौते को गुप्त क्यों रखा जा रहा है? क्या इसमें राजस्थान के हितों की रक्षा हो रही है या नहीं? गहलोत आगे बोले कि पानी की समस्या आज़ादी के बाद से ही रही है। प्रदेशवासियों को चिंता है कि समझौता गुप्त क्यों है? सिर्फ शिलान्यास करने से कुछ नहीं होता। मध्य प्रदेश के साथ क्या समझौता हुआ है, यह बताया जाना चाहिए।