Naresh Meena: राजस्थान में उपचुनाव के दिन हुए थप्पड़ कांड को लेकर अभी भी सियासी हलचल मची हुई है। थप्पड़ कांड को लेकर नरेश मीणा टोंक जेल में बंद है, वही नरेश के समर्थक 29 दिसंबर को टोंक में महापंचायत करने जा रहे हैं। इस बीच नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। वो बोले कि ‘यदि नरेश मीणा आरएलपी से चुनाव लड़ता, तो वह विधायक होता, अब नहीं लड़ा तो देख लो।’ बेनीवाल आगे बोले कि मैं उसे आरएलपी से चुनाव लड़ाना चाहता था। बता दे की कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी नरेश मीणा के समर्थन में महापंचायत को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
थप्पड़ कांड के बाद से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा अभी भी टोंक जेल में बंद है। इसको लेकर अभी भी सियासत में काफी हलचल मची हुई।दरसअल,एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान नागौर सांसद बेनीवाल से सवाल पूछा गया तो हनुमान बेनीवाल बोले कि ‘मैं तो नरेश मीणा को आरएलपी से चुनाव लड़वाना चाहता था, अगर वह चुनाव लड़ता तो निश्चित रूप से विधानसभा में विधायक होता, नहीं लड़ा तो अब देख लो।’ इस दौरान बेनीवाल से पूछा गया कि क्या नरेश मीणा के साथ कोई साजिश हुई है? इस पर बेनीवाल चुप्पी साध गए।
बेनीवाल आगे बोले कि जब नेताओं के लिए अपने लोगों की बात आ जाए, तो जेल तो चलता रहता है। जेल चले जाना कोई बड़ी बात नहीं है। अपने लोगों के लिए जेल भी जाना पड़ता है, फांसी भी हो जाती है और गोली भी खानी पड़ती है। साथ ही बेनीवाल बोले कि वह अपनी लड़ाई सही तरीके से लड़ रहा है, लेकिन आरएलपी से चुनाव लड़ता, तो आज निश्चित रूप से राजस्थान की विधानसभा में विधायक होता। अब बेनीवाल के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई।