Rajasthan Bhajanlal Sarkar : राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार ने जो वादे किए, उसे पूरा करने की दिशा में रफ्तार पकड़ ली है। अशोक गहलोत अपने शासन में जितनी नौकरी नहीं दे सके, उससे ज्यादा तो 2026 खत्म होते होते भजनलाल सरकार दे देगी। दो साल में एक लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। अभी 75 हजार पदों पर नौकरी दिया जाना पाइन लाइन में है। इसी प्रकार 2026 में एक लाख नौकरी देने का कलेंडर जारी कर दिया गया है। इस तरह साल के अंत तक पौने तीन लाख को नौकरी मिल जाएगी। जबकि गहलोत अपने पांच साल के शासन में सवा दो लाख सरकारी नौकरी भी नहीं दे सके थे। ज्यादातर परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे। नकल माफिया औऱ पेपर माफिया ने पूरा सिस्टम जकड़ रखा था।
भजनलाल सरकार ने माफिया पर जबरदस्त नकेल डाली तो पिछले दो साल में एक भी परीक्षा का ना तो पेपर लीक हुआ ना ही नकल माफिया जैसे मामले सामने आई। इतना ही नहीं बल्कि रोजगार के लिए युवाओं को धरने प्रदशर्न का समय ही नहीं मिल रहा है। एक के बाद पूरे साल के लिए नौकरी के परीक्षा कार्यक्रम आने से बच्चे उसकी तैयारियों में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं।
एक नजर
- कांग्रेस सरकार ने 5 साल में नियुक्ति दी: 2,14000
- भाजपा सरकार में दो साल में नियुक्ति: 1,00000
- अभी पाइपलाइन में: 75 हजार
- 2026 में भर्तियां : 1 लाख पदों पर
ये नियुक्तियां पाइपलाइन में
कई भर्तियां ऐसी है जिनका प्रांरभिक या अंतिम परिणाम जारी हो चुका है। ऐसी भर्तियों के 75 हजार पद हैं। आने वाले दिनों में कभी भी नियुक्ति मिल जाएगी। इन भर्तियों में प्रमुख रूप से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में 53750 पद के अलावा एनएचएम, पटवारी, वीडीओ, वाहन चालक, परिचालक, एलएसए सहित कई प्रमुख भर्तियां शामिल हैं।