Rajasthan News: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर सियासी माहौल गरम है। राजस्थान में इसके लिए सबसे अधिक मांग उठायी जा रही है। प्रदेश के नेताओं के एक के बाद एक लगातार बयान आ रहे है, जिनमें वे राहुल गांधी की सदस्यता और पासपोर्ट रद्द करने की मांग कर रहे है। राजस्थान भाजपा नेताओं का कहना है कि, राहुल गांधी जब भी विदेश जाते है, तो वे देश-विरोधी ताकतों के साथ खड़े नजर आते है और वहां जाकर देश-विरोधी बयान भी देते है।
सीपी जोशी ने कहा-
इसी विषय को उठाते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी ने भी राहुल गांधी के पासपोर्ट को रद्द करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि, राहुल गांधी खालिस्तानियों के एजेंडें को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है और देश-विरोधी ताकतों के हाथ में खेल रहे है। जोशी ने कहा, राहुल गांधी के बयानों को अभिव्यक्ति की आजादी के दायरे में नहीं रख सकते है क्योंकि उनके बयान देश की छवि को धूमिल कर रहे है। उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
भारत बना एशिया की तीसरी सुपरपावर, रुस और जापान छूटे पीछे; चीन-पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन
जितेंद्र गोठवाल ने कहा-
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक जितेंद्र गोठवाल (MLA Jitendra Gothwal) ने चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश जाकर देश-विरोधी ताकतों के साथ खड़े दिखाई देते है। यही नहीं, वे वहां जाकर देश के लिए अपमानजनक बातें करते है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। जितेंद्र गोठवाल ने कहा, इस तरह के नेता (राहुल गांधी) की लोकसभा सदस्यता और पासपोर्ट रद्द कर देना चाहिए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती पर मदन राठौड़ ने अर्पित की पुष्पांजलि