Jaipur News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा Tobacco Free Youth Campaign 2.0 का संचालन किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी 23 नवंबर तक चलेगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। बैठक में जिला कलक्टर महोदय ने तंबाकू दुष्प्रभावों के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए सामूहिक प्रयासों हेतु विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने Cotpa Act के तहत चालान गतिविधियों हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को पाबंद किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि, तंबाकू और तंबाकू उत्पाद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हमें सामूहिक प्रयास कर तंबाकू सेवन करने वाले लोगों में जागरूकता लानी होगी। संबंधित अधिकारी सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू और धूम्रपान निषेध के साइनेज प्रदर्शित करवाए। साथ ही संस्थानों को पूरी तरह से तंबाकू फ्री किया जाए। तंबाकू उत्पाद प्रदर्शित करने वाले और तंबाकू उत्पाद बेचने वालो के कोटपा एक्ट के तहत चालान भी काटे जाएं।
अजमेर में हाइवे की जमीन को लेकर दो गुटों में फायरिंग, JCB को जलाया; 2 की मौत
60 दिन चलेगा टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.O
अभियान की 60 दिवसीय कार्ययोजना के दौरान जिले में शहरी व ग्रामीण वार्ड, ग्राम पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने के प्रयास किए जायेंगे। प्रत्येक पंचायत में रोल मॉडल बनाए जायेंगे, जोकि आमजन को तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करने हेतु प्रेरित करेंगे। अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर स्टैकहोल्डर्स की कार्यशाला, शिक्षण संस्थाओं को तंबाकू मुक्त करना, चिकित्सा संस्थानों आंगनबाड़ियों को तंबाकू मुक्त करना, तंबाकू उपभोगियों की पहचान कर परामर्श व उपचार, डोर टू डोर सर्वे, चालान कार्यवाही, तंबाकू मुक्त ग्राम, कम्युनिटी मोबलाइजेशन, मीडिया सेंसेटाइजेशन आदि गतिविधियां की जायेंगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,प्रथम (स्वास्थ्य) डॉ. इंद्रा गुप्ता, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, द्वितीय (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेंद्र गोयल, जिला सलाहकार, तम्बाकू प्रकोष्ठ डॉ. योगेश पूनिया और श्री अर्पित भारद्वाज समेत विभिन्न विभागों के संबंधित विभागीय अधिकारी-प्रतिनिधि मौजूद रहें।
राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती, गर्मी व उमस में बेहाल आमजन