Ajmer News: अजमेर जिले के किशनगढ़ के रूपनगढ़ में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। पूरे घटनाक्रम में दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। मृतकों में रूपनगढ़ निवासी शकील लांगा का नाम शामिल है। वहीं, नारायण सिंह कुमावत नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है। हालांकि, अभी तक पुलिस की तरफ से घटना में किसी की मौत की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पूरे घटनाक्रम में उपद्रवियों ने एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। साथ ही सड़क पर बेखौफ बदमाशों ने मौत का तांडव खेला। दो गुटों के बीच यह झगड़ा हाइवे पर बेशकीमती जमीन पर बनी दुकानों को लेकर था। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और बाजार बंद कर दिए है।
सीओ ग्रामीण सत्यनारायण यादव समेत पुलिस जाब्ता घटनास्थल पर तैनात है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर जगह-जगह दबिश दे रही है।