Jaipur News: यह नजारा है, जैन विहार कॉलोनी कमला नेहरू नगर अजमेर रोड (जयपुर) का। समाज शास्त्री डॉ. सरोज जाखड़ (Dr. Saroj Jakhar) ने बताया कि, आज कल प्रशासन ने अपनी आंखें मूंद रखी है। सड़कों पर बहता गंदा पानी, सड़कों पर अतिक्रमण करने से होती छोटी सड़कों ने आम जनता को परेशान कर रखा है। शास्त्री ने कहा, आम जनता हर दिन अपनी नौकरी या व्यवसाय पर जाती है, तो उन्हें इन सभी समस्याओं से जूझना पड़ता है।
जाखड़ ने कहा, न तो प्रशासन इसे सुधारने का प्रयास कर रहा है और ना ही स्थानीय निवासी इस बारे में विचार कर रहे है। प्रशासन ने तो पूरी समस्या को बिल्कुल अनदेखा ही कर दिया है। इस साल अतिभारी बारिश होने के बावजूद कॉलोनी के नलों में पाने भी नहीं है, सिर्फ आधा घंटे प्रतिदिन पानी दिया जाता है। इससे जनमानस को पेयजल और अन्य गतिविधियों के लिए पानी की परेशानी भी हो रही है। इसे लेकर आम जनता के मन में आक्रोश की भावना है।
जाखड़ ने कहा, अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में इन समस्याओं के समाधान के लिए किसी के पास समय नहीं है। ऐसे में समस्याओं का समाधान कैसे होगा? इसके लिए प्रशासन को जन सहभागिता के साथ कार्य करना होगा। अन्यथा दिन प्रतिदिन यह समस्याएं विकराल रूप लेकर हमारे समाज में उपस्थित रहेंगी।
पत्रकार : कान्ती भाई
नोट: ‘भाया जी- डिजिटल मीडिया’ के प्लेटफॉर्म पर अपनी ख़बरें चलवाने के लिए bhayaji2024@gmail.com पर मेल करें। साथ ही सभी खबरें और वीडियोज को देखने के लिए हमारे WhatsApp Channel को जरुर फॉलो करें। आप Facebook, Instagram, X और YouTube पर भी हमसे जुड़े।