Rajasthan Politics: RLP सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने जोधपुर में आयोजित कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा- यह रैली संविधान नहीं, नेताओं को बचाने की कोशिश है, जो जेल जाने वाले हैं। इस दौरान बेनीवाल ने कांग्रेस के साथ-साथ सत्ताधारी बीजेपी को भी आड़े हाथ लिया और कहा- आरएलपी गहलोत और वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार की पूरी कुंडली जल्दी खोलेगी क्योंकि अब इसका समय आ गया है।
दिल्ली घेराव करेगी आरएलपी
बेनीवाल ने संकेत दिए कि इन घोटालों के दस्तावेजों के साथ वे राज्य से लेकर दिल्ली तक मोर्चा खोलने वाले है। मीडिया से बातचीत करते हुए बेनीवाल ने राजस्थान में सशक्त लोकायुक्त की स्थापना की मांग की। उन्होने कहा- मजबूत लोकायुक्त नहीं बनेगा तो मंत्री-विधायक बेलगाम रहेंगे। अगर सशक्त लोकायुक्त बनता है तो कोई मंत्री-विधायक भ्रष्टाचार नहीं कर सकेगा। उन्हें ज्यूडिशरी प्रोसेस में लाया जा सकेगा और इसके लिए RLP जल्द दिल्ली में घेराव करेगी।
गहलोत खुद रचते है षड्यंत्र : बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर तीखा तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था- बीजेपी के अंदर ही सीएम भजनलाल को हटाने का षड्यंत्र चल रहा है। बेनीवाल ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा- मुख्यमंत्री के खिलाफ षड्यंत्र तो गहलोत खुद ही रचते हैं, भाजपा तो बस मोहरा है। गहलोत जो भी षड्यंत्र के आरोप लगाते है, वो उन्हीं की चालें होती है। नागौर सांसद ने कहा- गहलोत के षड्यंत्र के बिना भाजपा कुछ भी नहीं कर सकती है।