Kotputli Behror News: जिले के नीमराना में स्थित होटल हाईवे किंग में 8 सितंबर रविवार को करीब 6 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने पहले होटल के काउंटर पर धमकी भरी पर्ची फेंकी और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना के बाद होटल में हड़कंप मच गया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद से होटल स्टाफ और आस-पास के क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।
घटना होटल के CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। मौके पर नीमराना थाना अधिकारी महेंद्र यादव, एएसपी शालिनी राज और कोटपूतली एसपी वंदिता राणा सहित भारी पुलिस बल पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश आधुनिक हथियारों से लैस थे और उन्होंने होटल के कर्मचारियों और मेहमानों को धमकाते हुए फिरौती की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने करीब 20 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास कड़ी नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नीमराना के आसपास के इलाकों में पुलिस ने चेकिंग और सघन छानबीन तेज कर दी है। एसपी वंदिता राणा ने कहा, “हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान जल्द ही हो जाएगी और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।