Rajasthan Weather: आज से नया साल 2025 शुरू होगया है। ऐसे में हर कोई नए साल का जश्न माना रहा है। पार्टी कर रहा है, एक दूसरे को तोहफ़ा तहाइफ़ दे रहा है। ऐसे में एक सौगात तो नया साल भी हम सभी के लिए लेकर आया है। वो है ठंड दरअसल, मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक नए साल से राजस्थान में ठंड का कहर और भी बढ़ेगा। 3 जनवरी तक राजस्थान वासियों को कोल्ड वेव का कहर झेलना पड़ेगा, राजधानी जयपुर के साथ साथ पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में सर्दी का भारी असर देखने को मिलेगा। हालाँकि मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि, जल्द ही ठंड से थोड़ी राहत भी मिल सकती है। लेकिन 5 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा।
गुलाबी नगरी में ऐसे में साल की शुरुआत
वही बता दे कि नए साल का आगाज़ भी राजस्थान की गुलाबी नगरी में कोहरे के साथ हुआ, जहां अवाम ने जश्न तो मनाया लेकिन सर्दी का प्रकोप भी खासा झेला। 1 जनवरी की सुबह जयपुर में बेहद ही ज्यादा कोहरा देखने को मिला, साथ ही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहना मुमकिन है। वही चलिए आपको आने वाले दिनों के मौसम का भी हाल बता देते है।
ये भी पढ़े:सर्दियों में हिमाचल से कम नहीं Rajasthan की यह जगह
आन वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
2 जनवरी को तापमान 26 और 9 डिग्री रहेगा, जबकि 3 जनवरी को 26 और 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदाज़ा लगाया गया है। 4 जनवरी को हल्की धूप के साथ तापमान 27 और 11 डिग्री रहेगा। 5 जनवरी को हल्की धुंध के बीच अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री रह सकता है। 6 जनवरी को बादलों के बीच तापमान 23 और 6 डिग्री रहेगा, वहीं 7 जनवरी को साफ आसमान के साथ 23 और 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। मौसम सुहावना है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंडक बरकरार रहेगी।