Rajkumar Roat: राजस्थान के बांसवाड़ा डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत अपने क्षेत्र और आदिवासी समाज के लोगो के मसले बखूबी सड़क से संसद तक उठाते है। ऐसे में एक बार फिर रोत ने रैली को संबोधित करते हुए दावा किया की, अब आदिवासी समाज चुप नहीं बैठेगा। दरअसल रविवार यानि कल जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग को लेकर बांसवाड़ा में हजारों की तादात में आदिवासी समाज के लोग इकट्ठा हुए।
“BAP के सांसद और विधायक करेंगे तय कब और कैसे लेना है आरक्षण”
इस दौरान जनता से मुखातिब होते हुए रोत बोले, “साल 2013 में सत्ता में बैठे नेताओं एक अधिसूचना जारी कर आदिवासी समाज के लोगो को गुमराह किया। और फिर 2016 में भी एक अधिसूचना जारी कर आदिवासी समाज के लोगो के साथ धोखा किया। लेकिन अब हम चुप नहीं बैठ सकते। आरक्षण हमारा हक़ है और इसे लेकर रहेंगे। अब भारत आदिवासी पार्टी के सांसद और विधायक तय करेंगे कि आरक्षण कब और कैसे लेना है।” वही रोत आगे बोले , “अधिकारियों सुधर जाओ, नहीं तो सुधार देंगे. जब भी आदिवासी समाज आंदोलन करता है, तो उन्हें डराया धमकाया जाता है, मुकदमे की धमकी दी जाती है, लेकिन अब अब हम ‘पैसा एक्ट’ लागू करवा कर रहेंगे।”
ये भी पढ़े:भजनलाल सरकार के इस मंत्री के पीछे पड़ा पूरा विपक्ष,अब मिला बाप का न्योता
“रोत ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन”
बता दे , ये सभा कॉलेज मैदान पर हुई जिसके बाद हजारों की तादात में लोगो ने महारैली निकाली ये रैली कस्टम चौराहे से गुजरती हुई कलेक्ट्री पहुंची। इस रैली में आदिवासी समाज की परेशानियों से जुड़ी 31 सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। बताते चले इस रैली में राजकुमार रोत, बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल सहित कई ओर नेता भी शामिल हुए।