Rajasthan News: भजनलाल सरकार के दो वर्ष पर चल रहे समस्या समाधान शिविर और राज्य सरकार के अन्य आयोजनों में अफसरों की गैरमौजूदगी अब सांसद, विधायकों और प्रभारी मंत्रियों को खटकने लगी। यही वजह है कि सीधे जनता के सामने तू-तू, मैं -मैं का दौर शुरु हो गया। जयपुर की सांसद शिविर में अफसरों पर बिफरी तो सीकर के प्रभारी मंत्री कलेक्टर पर बरस पड़े। बाडमेर में प्रभारी सचिव से शिकायत करने पर कलेक्टर खफा हो गई।
चोरों को प्रोटेक्ट मत करो, सीकर कलेक्टर से भिडे मंत्री संजय
वन, पर्यावरण एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा नगर परिषद के सेवा शिविर में पहुंचे। वहां अफसर नहीं थे। नाराज मंत्री ने कलेक्टर मुकुल शर्मा को बुलवाया। कलेक्टर ने अधिकारियों का बचाव करते हुए कहा कि काम तो हो रहा है, तो मंत्री और ज्यादा नाराज हो गए। मंत्री ने हाथ से कागज टेबल पर फेंक दिए। कहा कि शिविरों की हालत बदतर हो चुकी है। मेरे प्रभार वाले जिले में पहले नीमकाथाना और अब जिला मुख्यालय पर भी शिविरों की स्थिति खराब है। अब मुख्यमंत्री से बात करूंगा और कैंप से निकल गए। जब कलेक्टर अधिकारियों के पक्ष में खड़े हुए तो मंत्री बोले- आप इन चोरों को प्रोटेक्ट मत करो। शिविर के दौरान एक महिला ने प्रभारी मंत्री से कहा कि वह सालभर से बहुमंजिला भवन से नुकसान की शिकायत लेकर घूम रही है, लेकिन अधिकारी कार्रवाई नहीं करते।
सांसद बोली, जनता के काम करो, नहीं दफा हो जाओ
शहरी समस्या समाधान शिविर में लोगों की फाइलें नहीं मिल रही हैं। काम नहीं हो रहे। शिकायत सांसद मंजू शर्मा आमेर-हवामहल जोन शिविर में पहुंच गईं। लोगों ने बताया कि फाइलें नहीं मिल रही हैं। पट्टे जारी नहीं हो रहे। सांसद ने जोन अधिकारियों पर बरसीं। सांसद ने कहा- आप जनता के कामकाज करने के लिए नियुक्त हैं। काम नहीं करोगे तो पद पर रहने का मतलब ही क्या है?
कलेक्टर बोलीं-बड़ा शेर बन रहा था
बाडमेर नगर परिषद के शहरी समस्या समाधान शिविर में जिले के प्रभारी सचिव सुबीर कुमार पहुंच गए। वहां कलेक्टर टीना डाबी भी नहीं थीं और अन्य जिम्मेदार अफसर भी नहीं थे। एक व्यक्ति ने प्रभारी सचिव को काम नहीं होने की शिकायत कर डाली। अधिकारी नहीं हैं इसलिए शिकायत लेकर आने वाले लौट रहे हैं। सुबीर कुमार ने कहा- कैंप रोज लग रहा है तो आयुक्त कहां हैं? प्रभारी सचिव के शिविर में पहुंचने की सूचना मिली तो कलेक्टर और एसडीएम तुरंत आए। लोगों ने उनके सामने भी शिकायत की।