Naresh meena: राजस्थान में उपचुनाव के दिन थप्पड़ कांड से चर्चित हुए नरेश मीणा की रिहाई का मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है बीते दिनों सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में नरेश की रिहाई के लिए सर्व समाज की महापंचायत हुई थी वही, नरेश मीणा के समर्थक और टोंक सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने नरेश की रिहाई को लेकर अब प्रशासन को खुली चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा कि ‘या तो प्रशासन अपनी हरकतों से बाज आ जाए नहीं, तो आने वाले दिनों में ऐसा आंदोलन होगा कि इसके बारे में प्रशासन ने सोचा भी नहीं होगा। बता दें कि नरेश मीणा करीब 1 महीने से टोंक जेल में बंद है।
दरअसल, बीते दिनों सवाई माधोपुर महापंचायत में लोगों को पुलिस ने जगह- जगह रोक कर तलाशी ली। अब इसी बात से खफा होकर मुकेश मीणा ने यह बयान दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश मीणा ने 15 दिसंबर के बाद बड़े आंदोलन के संकेत दिए। वो बोले कि आखिर प्रशासन को किस बात का डर है? जबकि हम अपना काम शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे हैं। सवाई माधोपुर में महापंचायत के लिए जाते समय लोगों को प्रशासन ने जगह-जगह रोक कर परेशान किया। मुकेश मीणा का कहना है की प्रशासन हमें टॉर्चर कर रहा है, जबकि हम शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बैठक कर रहे थे। मुकेश मीणा आगे बोले की 15 दिसंबर के बाद एक तिथि तय की जाएगी, जब बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
बता दें कि देवली उनियारा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उपचुनाव के दिन यानी 13 नवंबर को एरिया मजिस्ट्रेट को थप्पड़ जड़ दिया था। इसको लेकर जमकर बवाल हुआ, समरावता गांव में हिंसा हुई। इसके बाद पुलिस ने 14 नवंबर को नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया। इसके बाद से नरेश टोंक जेल में बंद है। हालांकि बीते दिनों नरेश ने जमानत के लिए उनियारा कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन इस याचिका को खारिज कर दिया गया, अब बताया जा रहा है कि नरेश की जमानत के लिए टोंक जिला सेशन न्यायालय में अपील की जाएगी।