Naresh Meena Latest News : एसडीएम थप्पड़कांड मामले में जेल में बंद नरेश मीणा की रिहाई की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ रही है। कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने X पर पोस्ट कर चेतावनी दी है कि, अगर नरेश की जल्द रिहाई नहीं की जाती है, तो वह उसके परिवार के साथ जयपुर स्थित शहीद स्मारक (Shaheed Smarak Jaipur) पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। प्रहलाद गुंजल ने सरकार से जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
पूर्व विधायक गुंजल ने कहा कि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नरेश मीणा के पिता से बातचीत के बाद आश्वस्त किया था। लेकिन अब तक नरेश मीणा की रिहाई नहीं हुई है। गुंजल ने कहा है कि, वह जल्द ही नरेश मीणा के पिता और परिवार के लोगों से मिलकर आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।
सीएम का आश्वासन और धैर्य की परीक्षा
19 फरवरी को नरेश मीणा के माता-पिता ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। इसके बाद बाहर आकर नरेश मीणा के पिता ने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात को संतुष्ट बताया। उन्होंने कहा था कि, सीएम से हिंसा पीड़ितों को मुआवजा देने और मुकदमे वापस लेने पर बातचीत हुई और ठोस आश्वासन मिला।
थप्पड़कांड के बाद समरावता में हुई हिंसा
मामला 13 नवंबर 2024 देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान का है। इस दौरान समरावता गांव के लोगों ने वोटिंग बहिष्कार किया था। उनके साथ नरेश मीणा भी धरने पर बैठे थे और उन्होंने अधिकारीयों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया। इसके बाद अचानक से नरेश पोलिंग बूथ पर पहुंचे और बहस के बाद उन्होंने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद समरावता में बड़ी हिंसा हुई और नरेश को अरेस्ट किया गया।
– इस खबर को YouTube पर देखने के लिए इस लिंक पर Click करें।