Rajasthan News : आज से कांग्रेस का 84वां अधिवेशन शुरू हो चूका हैं । इसमें कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक होगी।पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई सीनियर नेता बैठक में शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी अधिवेशन सम्मिलित हुए। कांग्रेस गुजरात में अपना अधिवेशन 64 साल बाद कर रही है। इससे पहले भावनगर में 1961 में अधिवेशन हुआ था। कांग्रेस के अधिवेशन में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ आने वाली राजनितिक रणनीतियों पार्टी के संगठन को मज़बूत करने और आने वाले चुनावों की तैयारियों को लेकर गहरी चर्चा की जाएगी।
इसके के बाद 9 अप्रैल से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होगा। इसमें देशभर से पार्टी के सीनियर नेता और कार्यकर्त्ता शामिल होंगे। कहा जा रहा की पार्टी आने लोकसभा और महत्वपूर्ण चुनावों को लेकर अपनी पूरी रणनीति बनाएगी। इस बैठक में में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट(Sachin Pilot ), पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ), नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully )और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) शामिल हैं. राजस्थान कांग्रेस के लिए इन नेताओं की उपस्थिति राष्ट्रीय स्तर की बैठक के महत्व को दर्शाती है।
ये देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस पार्टी इस अहम बैठक और राष्ट्रीय अधिवेशन के ज़रिए आने वाले चुनावी माहौल में खुद को कैसे पेश करती है और वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए कौन-सी नई योजनाएं या रणनीतियां सामने लाती है।