Rajasthan Politics: डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) एक बार फिर चर्चाओं में है। उन्होंने नरेगा मजदूरों की उपस्थिति नियमों और मेट कारीगरों के लंबित वेतन की मांग को लोकसभा में रखा। भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत ने अपनी इन मांगों से जुड़ा लोकसभा का वीडियो अपने X अकाउंट पर भी शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा ‘मनरेगा मेट कारीगरों की समस्याओं के लेकर सदन में मांग।’
रोत ने X पर शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किये गए इस वीडियो में सांसद राजकुमार रोत ने एक वाजिब मांग को उठाया है। जिसे लेकर अब असमंजस की स्थिति पैदा हो सकती है। रोत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha speaker Om Birla) से कहते है कि, “वर्तमान में जो मनरेगा योजना (MNREGA) है, वह मूल उद्देश्यों से भटक रही है। बीते 4-5 सालो में जो नियम लागू किये गए है, वे कहीं न कहीं नरेगा योजना को कमजोर करने के लिए लाये गए है।”
मेट कारीगरों को मिले वेतन: रोत
सांसद ने कहा, ‘हमारा जो कल्चर रहा है, उसमें जेठ और ससुर के आगे बहु अपना घूँघट नहीं उतारती है, लेकिन नरेगा योजना में यह लाया गया है कि, आँखों की स्क्रीनिंग की जायेगी। इसमें महिलाओं को घूंघट उठाना होगा और हाजिरी देनी होगी। ये हमारी संस्कृति को ख़त्म करने के लिए लाया गया नियम है। सांसद रोत ने कहा, मनरेगा में मेट कारीगरों का 3 से 4 महीनों का भुगतान नहीं किया गया है। इसलिए अनुरोध है कि, उनका समय पर भुगतान किया जाए।’
मनरेगा मेट कारीगरों की समस्याओं के लेकर सदन में मांग। pic.twitter.com/1ShUrcPFer
— Rajkumar Roat (@roat_mla) March 18, 2025