Rasta Kholo Abhiyan Rajasthan : राजस्थान सरकार ने राजस्थान के गांवों के लिए ‘रास्ता खोलो’ अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 1 मई से शुरू कर दिया है। जिसके तहत अब लोगों का अपने खेतों और घरों तक पहुंचना आसान होगा। साथ ही उन्हें अवरुद्ध किये गए यानी बंद रास्तों से मुक्ति मिलेगी। राजस्थान के कई जिलों में यह समस्या वर्षों से चली आ रही थी कि, लोग रस्ते बंद होने के चलते अपने ही खेतों और घरों तक नहीं पहुंच पा रहे थे।
कहीं रस्ते बंद हो चुके थे, तो कहीं कब्जा किया हुआ था। ऐसी स्थिति में कई मामले कोर्ट में भी लंबित पड़े हुए है। इस समस्या को प्राथमिकता मानते हुए भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने ‘नई राह’ दिखाई है और बंद रास्तों को खोलने के लिए ‘रास्ता खोलो’ अभियान की शुरुआत की है।
1 मई से शुरू हुआ ‘रास्ता खोलो अभियान’
पूरे राजस्थान में 1 मई 2025, गुरुवार से ‘रास्ता खोलो अभियान’ चलाया जा रहा है। यह अभियान आम लोगों को उनके हक का रास्ता दिलाने के लिए है। प्रदेश सरकार का कहना है कि, उपखंड और जिला स्तर पर प्राप्त सभी परिवादों को सूचीबद्ध कर अधिकारियों को कानून और आपसी समझाइश के जरिये रास्ते खुलवाने के आदेश जारी कर दिए है। अभियान के तहत झुंझुनूं में पहले ही दिन करीब एक दर्जन बंद रास्तों को दोबारा खोल दिया गया है।
सरकार का कहना है कि, यह तो सिर्फ शुरुआत है- अभी तो राज्यभर में सैंकड़ों रास्तों का विवाद निपटाया जाएगा। अभियान के तहत राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 251 को लागू कर पुराने और बंद रास्तों को कानूनी रूप से फिर से चालू किये जाने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।
ऐसे रास्ते जो रिकॉर्ड में दर्ज हैं, लेकिन अब अवरुद्ध हैं – या फिर वो जो लोग वर्षों से उपयोग करते आ रहे हैं, लेकिन कभी दर्ज ही नहीं हुए … इस तरह के रास्तों का अब सर्वे होगा, उन्हें रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा। अभियान के तहत आप भी किसी बंद रस्ते के बारे में सरकार तक अपनी बात पहुंचा सकते है।
– इस खबर को YouTube पर देखने के लिए इस लिंक पर Click करें।