Swami Ramdev news : योग गुरु बाबा रामदेव ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तारीफ करते हुए उन्हें राणा सांगा के समान बताया। उन्होंने कहा कि ” किरोड़ी लाल मीणा हंमेशा लड़ते रहते हैं वो एक अपराजित योद्धा हैं। वो बीच-बीच में लट्ठ रखकर ढीले पड़ जाते हैं। लेकिन थोड़े समय बाद फिर से लड़ाई के लिए खड़े हो जाते हैं। बाबा रामदेव की बात सुनकर बीजेपी मंत्री हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन करते नज़र आए।
बुधवार को भारतीय शिक्षा बोर्ड के सौजन्य से जयपुर के ASI शैक्षणिक संस्थान में आयोजित वृहद शिक्षात्मक-समारोह में स्वामी रामदेव शामिल हुए थे। मौके पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, शिक्षामंत्री मदन दिलावर, भारतीय शिक्षा मंडल के अध्यक्ष एन.पी. सिंह और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शामिल हुए थे बाबा रामदेव से तारीफ़ सुनकर किरोड़ी लाल मीणा बहुत खुश हो गए और उन्होंने वो वीडियो क्लिप अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर भी शेयर की।