Rajasthan News: राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने नियमित चुनाव एवं पारदर्शिता से कार्य के संदर्भ में राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि, प्रत्येक राज्य में मॉडर्न मेडिसिन की एक मेडिकल काउंसिल होती हैं, जो मुख्यत निम्न लिखित कार्य करती हैं।
- मॉडर्न मेडिसिन से स्नातक चिकित्सक की योग्यता को प्रमाणित करती है।
- चिकित्सक को योग्य पाए जाने पर कॉन्सिल में पंजीकृत करती है।
- राज्य में पंजीकृत चिकित्सक अपनी योग्यता के अनुरूप विषय से संबंधित रोगियों का उपचार की अनुमति प्रदान करती है।
- चिकित्सक की गलती पाए जानेपर नियमानुसार कार्यवाही भी करती है।
राजस्थान मेडिकल काउंसिल चिकित्सकों की सबसे अहम वैधानिक संस्था है। अतः इसका पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से कार्य करना बहुत आवश्यक है। स्टेट आईएमए राजस्थान मेडिकल काउंसिल की कार्यप्रणाली को लेकर चिकित्सकों से बार-बार मिल रही शिकायतों से राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग को लिखित और मौखिक रूप से अनुरोध करती रही हैं। काउंसिल के चुनाव करवाने की प्रक्रिया भी कई वर्षों से बंद पड़ी हैं।
सरकार अपनी ओर से वहाँ पदाधिकारियों और सदस्यों को नामित कर देती हैं। हाल ही की घटना से एक बार को इसमें पंजीकृत सभी चिकित्सक अपने आप को अपमानित और ठगा सा महसूस कर रहे हैं और सकते में भी हैं कि क्या पता कितने चिकित्सक ठीक से रजिस्ट्रेशन योग्य भी हैं या नहीं।
हम इस प्रकरण की निष्पक्ष जाँच की भी मांग करते हैं। आप हमारे इस आग्रह पर तुरंत संज्ञान लेते हुए राजस्थान काउंसिल के वर्तमान बोर्ड को शीघ्र निरस्त कर संवैधानिक तरीके से पारदर्शी चुनाव करवाने की कार्यवाही करें। सभी चिकित्सक आपको आश्वस्त करते हैं कि हम राजस्थान मेडिकल काउंसिल एवम 70000 से अधिक चिकित्सकों की अस्मिता की रक्षा करेंगे।