Vasundra Raje: राजस्थान के राजनीति में वैसे तो हमेशा ही कोई न कोई चर्चा चलती रहती है कोई न कोई मुद्दा अहम बना हुआ होता है लेकिन इस वक़्त जो चर्चा है, वो मुद्दा है भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा और इस चर्चा की बिच वसुंधरा राजे दिल्ली रवाना हो गईं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीते कुछ दिन काफी सक्रिय नजर आ रही हैं बता दे उन्होंने 20 दिसंबर को भी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजे की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली थी. पीएम मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात की तस्वीर राजस्थान की राजनीति में चर्चा का विषय रही थी. अब एक बार फिर से उनका दिल्ली दौरा सुर्खियों में है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इसी समय दिल्ली दौरे पर हैं.
दरअसल, भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर जयपुर में 17 दिसंबर को एक कार्यक्रम में वसुंधरा राजे ने PM मोदी से मुलाक़ात की थीं. इससे पहले राइजिंग राजस्थान समिट के उद्घाटन में शामिल होने आए प्रधानमंत्री मोदी का राजे ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे नजर आईं थीं. फिर दिल्ली में PM मोदी से वसुंधराजे ने मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई. यह सब ऐसे समय में हुआ जब राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा चल रही है. माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे की लगातार सक्रियता और पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राजे खेमा बेहद उत्साहित है. राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल विस्तार की चर्चाओं और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चल रहे कयासों के बीच माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे खेमे के कई नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.