Bihar Election 2025: वैसे तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर तंज़ करते है, लेकिन अब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है
दरसअल, तेजस्वी यादव बोले कि 2025 का विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के लिए आखिरी चुनाव होगा। वो बोले कि जनता भी जानती है कि सीएम नीतीश कुमार से अब बिहार चल नहीं रहा। इसलिए 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी। वहीं सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर तेजस्वी साफ बोले कि यह फैसला राष्ट्रीय जनता दल करेगा। इसपर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.
वही, तेजस्वी यादव ये बोले कि “माई-बहिन मान योजना” से बिहार की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। नीतीश सरकार में जीविका दीदी के दोहन के अलावा कुछ नहीं किया। इतिहास साक्षी है, समाज में हर बड़ा बदलाव एक समर्पित, अनुशासित और साझी सोच से शुरू होता है। राजद कार्यकर्ताओं के समर्पण, उनकी सोच और उत्साह देख कर पक्का यकीन हो गया है कि हमलोग मिलकर एक ख़ुशहाल समाज, प्रगतिशील बिहार और एक नए बिहार के सपने को साकार करने वाली क्रांति का अटूट हिस्सा बनने जा रहे हैं। आप हमारे कार्यकर्ता बंधू और बहनें हमारी ऊर्जा हैं, हमारी शक्ति है, हमारा आत्मविश्वास है।