AUS vs IND Test: बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा गाबा टेस्ट ड्रा पर खत्म हुआ। ख़राब रौशनी और बारिश के चलते मैच ड्रा करना पड़ा। इस टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में भारतीय टीम 260 रनों पर सिमट गई। लेकिन भारत फ़ॉलोन बचाने में कामयाब रही।
दूसरी में कंगारू टीम ने 7 विकेट पर 89 रन बनाकर पारी घोषित की और भारत के सामने पांचवे दिन 275 रनों का लक्ष्य रखा। भारत दूसरी पारी में 8 रन ही बना पाई और ख़राब रोशनी के चलते मैच रोकना पड़ा। दोनों टीमों के कप्तानों ने ड्रॉ पर सहमति जताई। इस टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेलेंगी। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं।
बुमराह-आकाश ने भारत की लाज रखी
भारत की तरफ से आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर मैच रुख पलट दिया। दोनों की इस पारी को क्रिकेट जगत में लम्बे समय तक याद रखा जायेगा। इस मैच में केएल राहुल और आकाशदीप के अलावा किसी बल्लेबाज़ ने रन नहीं बनाए।