Under 19 Asia Cup 2024: अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 29 नवंबर से होने जा रही है। आईसीसी द्वारा आयोजित इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में राजस्थान के बेटे चेतन शर्मा का भी चयन हुआ है। चेतन डीग जिले में कामा उपखण्ड के सहेरा गांव के निवासी है। उनके पिता वृंदावन में एक मंदिर के पुजारी है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले चेतन की अब किस्मत खुल गई है, जो उसके उज्जवल भविष्य के लिए बड़ा अवसर होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक समय था जब चेतन के पिता के पास किराए के मकान में रहने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। लेकिन अब चेतन देश के लिए खेलने जा रहा है, जिस पर न सिर्फ उसके परिवार को बल्कि पूरे राजस्थान को गर्व है। सयुंक्त अरब अमीरात के शारजाह में होने जा रहे इस टूर्नामेंट में चेतन भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे। यदि वह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते है, तो उनके लिए सीनियर टीम के रस्ते खुलेंगे।
चैलेंजर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम
चेतन शर्मा ने बीसीसीआई द्वारा पूर्व में आयोजित की गई अंडर-19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था। उसी के आधार पर उनका चयन एशिया कप के लिए हुआ है। इस टूर्नामेंट में भारत समेत कुल 8 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, जापान, यूएई, श्रीलंका और अफगानिस्तान का नाम शामिल है। टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 30 नवंबर को पाक से होगा।