Cricket Desk – कहते है समय कभी भी करवट ले सकता है। यह कहावत भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vindo Kambli) पर बिलकुल सही साबित होती है। कभी करोड़ों की सम्पति के मालिक रहे कांबली आज बुरे दौर से गुजर रहे है। जी हाँ, पिछले दिनों दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विनोद कांबली नजर आये। इस कार्यक्रम में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे।
अपने बचपन के दोस्त सचिन को देख कांबली काफी भावुक हो गए। उन्होंने सचिन का हाथ पकडे रखा और उन्हें अपने पास बैठने के लिए कहा, लेकिन सचिन हाथ छुड़ा दूसरी कुर्सी पर जा बैठे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांबली एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। उनकी यह स्तिथि देख हर कोई हैरान रह गया। ऐसे में 1983 का वर्ल्ड कप ख़िताब दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने विनोद कांबली की स्थिति पर दुख जताया है। कपिल का कहना है कि कांबली को बाहरी सहायता के साथ-साथ खुद की मदद की भी जरूरत है।
कांबली और सचिन स्कूल स्तर से एक अच्छे दोस्त रहे है। दोनों ने भारतीय टीम में भी अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से टीम में जगह बनाई। कांबली सचिन से शुरुआती दिनों में काफी आगे थे। कम पारी में ज्यादा रन हो या फिर टेस्ट में दोहरा शतक लगाना कांबली ने कामयाबी सचिन से पहले हासिल की थी। लेकिन अनुशासन की कमी के चलते वह टीम से बाहर होते चले गए और दूसरी तरफ सचिन एक-एक कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते चले गए।
विनोद कांबली ने भारत के लिए 1991 से 2000 तक 17 टेस्ट और 104 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 54.2 की एवरेज से 1084 रन और वनडे में 32.59 की एवरेज से 2477 रन बनाये।
1.5 मिलियन डॉलर की संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब कांबली अपने करियर के शिखर पर थे तो उनके पास लगभग 1.5 मिलियन डॉलर के आस पास संपत्ति थी। लेकिन नशे की लत और बुरी आदतों के चलते वह देखते ही देखते अर्श से फर्श पर आ पहुंचे। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद ही बताया था कि बीसीसीआई की ओर से मिल रही 30 हजार रुपये महीने पेंशन पर वो गुजारा कर रहे हैं।