कई भारतीय क्रिकेटरो ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया, लेकिन आज गुम नाम होते जा रहे है। इनमें एक मात्र 25 साल के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) है। पृथ्वी का करियर लगभग खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है।
हाल ही में हुई आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इसके अलावा वह भारतीय टीम से भी काफी समय से बाहर चल रहे है। एक वक्त था जब उनकी कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया लेकिन पिछले कुछ सालों से उनके लगातार ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर बैठना पड़ा। आज पृथ्वी शॉ इस समय करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
पिछले साल आईपीएल 2024 में उन्हें अपनी हेल्थ की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। इसकी एक वजह उनका प्रदर्शन भी रहा। उन्होंने आईपीएल 2024 में 12 मैचों में 434 रन बनाए। लेकिन इस साल उनपर किसी भी टीम ने दाव लगाना ठीक नहीं समझा।