IPL Player Shivalik Sharma Arrested in Rape Case : आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके 26 वर्षीय शिवालिक शर्मा को जोधपुर पुलिस (Jodhpur Police) ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने क्रिकेटर को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है। शिवालिक शर्मा पर पीड़िता ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। इसी मामले में यह गिरफ्तारी हुई है और अब यह मामला कोर्ट में चलेगा।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना राजस्थान के जोधपुर की है, जहां रहने वाली एक युवती ने शिवालिक शर्मा के खिलाफ कुड़ी भगतासनी थाने में 2 जनवरी 2024 को FIR दर्ज करवाई थी। पीड़िता के अनुसार, फरवरी 2023 में बड़ौदा यात्रा के दौरान उसकी शिवालिक शर्मा (Shivalik Sharma) से मुलाकात हुई थी और फिर दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। बात आगे बढ़ी, रिश्ते बने और अगस्त 2023 में दोनों की सगाई जोधपुर में परिवारों की मौजूदगी में संपन्न हो गई।
शिवालिक ने पीड़िता को दी धमकी
पीड़िता के मुताबिक, सगाई के बाद शिवालिक ने उससे शादी का वादा कर कई बार संबंध बनाए। साल 2024 में शिवालिक उसके घर जोधपुर में रुका और दोनों ने जयपुर, दौसा और उज्जैन जैसे शहरों में साथ में यात्रा भी की। लेकिन, जब शादी की तारीख नजदीक आई, तो शिवालिक ने उससे शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता का दावा है कि, शिवालिक ने उसे धमकी दी है कि, यदि उसने किसी को बताया, तो वो उसकी इज्जत को मिट्टी में मिला देगा।