आईपीएल (IPL) 2025 को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी होने के बाद कई फ्रैंचाइज़ी कप्तान बदलने जा रही है। ऐसे में अब खबरें आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस साल कप्तान का नाम बदल सकती है। खबरें है कि RCB आक्रामक खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को फिर से कप्तान बना सकती है।
दरअसल, RCB फ्रैंचाइज़ी विराट कोहली और रजत पाटीदार के नाम पर विचार कर रही है। कोहली को इंटरनेशनल कप्तानी का काफी अनुभव है। इसके अलावा वह पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके है। वहीं दूसरी तरफ पाटीदार पहली बार RCB की कमान मिल सकती है।
रजत पाटीदार के युवा खिलाड़ी है। ऐसे में उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है। लेकिन वह RCB के लिए कई अहम पारियां खेल चुके है।
आश्विन और एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी
साउथ अफ्रीका और RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स पहले ही ऐलान कर चुके है कि विराट कोहली आईपीएल 2025 में फिर से टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते है। डिविलियर्स के अलावा आश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि “पूरी संभावना है कि विराट कोहली फिर से कप्तान बन सकते है।”