भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों में 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 114 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन उनकी इस खतरनाक पारी पर केएल श्रीजीत भारी पड़ गए। वह मुंबई के मुँह से जीत छीन कर ले गए।
दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy round 2024-25) के ग्रुप सी का मुकाबला मुंबई और कर्नाटक के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में खेला गया। इस मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। मुंबई को आयुष म्हात्रे (78) और हार्दिक तमोरे (84) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (114*) ने तेज़ी से रन बनाये। अय्यर के अलावा शिवम दुबे (नाबाद 63) ने अर्धशतक लगाकर निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। ओपनर बल्लेबाज़ निकिन जोस (21) और कप्तान मयंक अग्रवाल (47) रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अनीस केवी और केएल श्रीजीत ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। अनीस के आउट होने के बाद प्रवीण दुबे ने नाबाद 65 रन बनाये। दूसरी ओर श्रीजीत ने पारी को कण्ट्रोल में रखा और 101 गेंदों का सामने करते हुए नाबाद 150 जड़ दिए। दोनों की शानदार पारी के बदौलत कर्नाटक ने 46.2 ओवर में विशाल लक्ष्य का प्राप्त कर लिया।