Rising Rajasthan: राजधानी जयपुर में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया।अब समिट के पहले दिन को लेकर कई फोटो और वीडियो और कई खबरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस समिट में देश और विदेश के उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां और निवेशक हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच राइजिंग राजस्थान को लेकर चौंकाने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई है। इसको देखकर न केवल निवेशकों में निराशा हुई, बल्कि हर कोई हैरान भी है। कांग्रेस की ओर से जारी एक वीडियो में सामने आया कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सदस्यों को भोजन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्टॉलों पर कुप्रबंधन की वजह से वहां मौजूद लोग मानो टूट पड़ते हुए नजर आए। वहीं दूसरी तस्वीर सामने आई, जिसमें खाना ही कम पड़ गया। इसको लेकर निवेशकों में नाराजगी भी दिखाई दी। अब इन तस्वीरों और वीडियो को लेकर कांग्रेस और सोशल मीडिया यूजर्स सरकार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
इन अव्यवस्थाओं को देखकर कांग्रेस ने सरकार के प्रबंधन पर करारा निशाना साधा है। पीसीसी महासचिव जसवंत सिंह गुर्जर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा कि ‘जिस व्यवस्था के लिए बीजेपी में संगठन मंत्री रहे भजनलाल शर्मा अपने कुशल प्रबंधन के लिए माने जाते थे, लेकिन आज राइजिंग राजस्थान में वही व्यवस्था बिगड़ गई।’
वही, राइजिंग राजस्थान को लेकर एक और चैंकाने वाला वीडियो और तस्वीर सामने आई। जिसमें दावा किया जा रहा है कि राइजिंग राजस्थान समिट में निवेशकों के लिए बनाया गया भोजन ही कम पड़ गया। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ निवेशक बाद में स्टालों पर पहुंचे, तो खाना निपट चुका था। सभी स्टाॅलें लगभग खाली हो गई थी। निवेशकों से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ‘फूड क्वालिटी तो बढ़िया है, लेकिन यहां खाना ही नहीं है। बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर रह चुके हैं, जहां भजन लाल शर्मा बीजेपी के होने वाले कार्यक्रमों के प्रबंधन का संचालन करते थे।