ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच एडिलेड में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 180 रनों का टारगेट मेजबान टीम के सामने रखा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए है।
लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी शोएब अख्तर, ब्रेट ली, शेन बॉन्ड और शॉट टेट जैसे दिग्गज गेंदबाजों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। DSP साहब यानि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक बॉल को 181.6 किमी/घंटा की रफ्तार से फेंकी, जिसे देख क्रिकेट जगत भी हैरान रह गया।
अब सोशल मीडिया पर सिराज द्वारा फेंकी इस गेंद की स्पीड वायरल हो गई। आखिर DSP साहब ने इतनी तेज़ गेंद कैसे फेंक दी। हालांकि आपको जानकारी में बता दे, यह एक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ था और बाद में इसे लेकर सब साफ कर दिया गया।
DSP साहब को आया गुस्सा
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 25वें ओवर में सिराज गुस्सा हो गए। दरअसल, जब सिराज गेंद फेंकने आये तो मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) विकेट से हट गए, इसके बाद DSP साहब ने अपना आपा खोते हुए गेंद स्टंप की तरफ फेंकी। लेकिन लाबुशेन साइड स्क्रीन पर कुछ बाधा के चलते स्टंप से दूर हुए थे।