पिछले दिनों दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विनोद कांबली (Vinod Kambli) का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस कार्यक्रम में दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे। दोनों एक दूसरे से मिले, लेकिन कांबली स्थिति देख हर कोई हैरान रह गया। इसके क्रिकेट जगत उनकी मदद के लिए आगे आया। कपिल देव और सुनील गावस्कर ने उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
इन सबके बीच कांबली का एक इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पूरी यादों को ताजा किया और कहा सचिन ने मेरी काफी मदद की थी। उन्होंने मेरे दो ऑपरेशन करवाए। जब साल 2013 में उनकी सर्जरी हुई थी तो सचिन ने उनके कई मेडिकल बिलों का ख्याल रखा था। विक्की लालवानी शो पर, ‘कांबली ने कहा, ‘उस समय मेरे मन में आया कि सचिन ने मदद नहीं की। मैं बेहद निराश था, लेकिन सचिन ने मेरे लिए सब कुछ किया, जिसमें 2013 में मेरी दो सर्जरी का भुगतान भी शामिल था।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, ‘आज भी वानखेड़े में बनाया गया दोहरा शतक याद है। आचरेकर सर मेरे साथ थे और हमारी टीम बहुत अच्छी थी। मेरी यात्रा सही नहीं थी, लेकिन मैंने इसमें अपना सब कुछ लगा दिया। मैं अपने परिवार और सचिन जैसे दोस्तों के समर्थन के लिए आभारी हूं।’
उन्होंने कहा, ‘अजय जड़ेजा मेरा आज भी अच्छा दोस्त है। वह मेरे घर पर मिलने आया था।’ कांबली ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा, वह बहुत अच्छी है। जब मैं बीमार हुआ तब तीन-तीन हॉस्पिटल लेकर गई और आज भी वह सब कुछ देखती है।