भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच काफी ज्यादा विवादों में रहा। इस मैच में भारत को 10 विकेटों से हार का सामना करने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (mohammed siraj) पर हर तरफ से बयान बाजी हो रही है।
दरअसल, सिरान ने ट्रैविस हेड को बोल्ड करने के बाद अग्रेसिव सेलिब्रेशन किया था और दोनों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ था। अब सिराज का अग्रेसिव सेलिब्रेशन दुनिया की नजरो में खटकने लगा। इसके बाद ICC ने उनपर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया था। वहीं हेड को एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया।
इस पुरे विवाद पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, सिराज में अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना विकेट लेने का जश्न मनाने लगते है। टीम में उनके सीनियर साथियों को इस मुद्दे पर सिराज से बात करनी चाहिए।
टेलर ने नाइन न्यूज़ से कहा,”मुझे उसका जोश पसंद है, मुझे उसका प्रतिस्पर्धी स्वभाव पसंद है, मुझे यह फैक्ट पसंद है कि हमारे पास वास्तव में एक अच्छी सीरीज चल रही है, लेकिन खेल का सम्मान भी है जिसे बनाए रखने की जरूरत है। मुझे लगता है कि सीनियर साथियों के साथ बात करने से उसे इस चीज को समझने में मदद मिलेगी।”
एडिलेट टेस्ट में 10 विकेटों से हार का सामने करने के बाद 5 मैच की सीरीज 1–1 की बराबरी पर आ गई है। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट को 295 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा।