Sanju Samson ICC T20 Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन आजकल सुर्ख़ियों में छाए हुए है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शतक लगाने के बाद हर कोई संजू की ही चर्चा कर रहा है। IPL 2025 के शुरु होने से पहले Rajasthan Royals के Caption Sanju Samson ने ICC T20 Rankings में लंबी छलांग लगाई है, जिससे उनके फैंस भी काफी खुश दिख रहे हैं।
संजू सैमसन आईसीसी टी20 रैंकिंग
(Sanju Samson ICC T20 Rankings)
राजस्थान क्रिकेट प्रशंसकों में भी Sanju the Royals के प्रदर्शन को लेकर काफी उत्सुकता हैं। बता दे, भले ही संजू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक लगाने के बाद दूसरे टी20 में 0 पर आउट हुए हो, लेकिन आईसीसी रैंकिंग में उन्हें फायदा मिला है। अब संजू आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में 27 पायदान की छलांग लगाकर 39वें नंबर पर आ चुके हैं। इस नई उपलब्धि के बाद संजू सैमसन का भी हौंसला बढ़ेगा और वह अधिक बेहतर करेंगे।
रवि बिश्नोई को टॉप-10 में फायदा
(Ravi Bishnoi ICC T20 Rankings)
जोधपुर, राजस्थान में जन्मे टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को भी आईसीसी टी20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। राजस्थान के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चुके रवि बिश्नोई आईसीसी टी20 रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाकर अब 7वें नंबर पर पहुंच चुके हैं।