बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा गाबा टेस्ट ड्रा होने के बाद भारतीय टीम चौथे मैच के लिए मेलबर्न पहुँच गई है। 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट मैच खेला जायेगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए।
कोहली अपने परिवार के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान चैनल-7 पत्रकारों की नजर कोहली पर पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई चैनल सेवन न्यूज के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिआई पत्रकार कोहली की इजाजत के बिना उनके बच्चों की तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला?
विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों (वामिका और अकाय) के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे। तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल ‘चैनल 7’ की महिला जर्नलिस्ट ने उनका वीडियो बनाया। कोहली ने महिला जर्नलिस्ट से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें चलाएं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी। ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक, किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की फोटो खींचने या वीडियो बनाने पर कोई पाबंदी नहीं है।
दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दे, कोहली अपने निजी जीवन को सुर्खियों से दूर रखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि वह कई बार पत्रकारों को बच्चों वामिका और अकाय से दूर रहने के लिए कह चुके हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया गुरुवार को मेलबर्न पहुंची। यहां 26 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच होगा। 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने एक दिन पहले (18 दिसंबर को) गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया था। भारतीय टीम ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी।