बांग्लादेश टीम इन दिनों वेस्टइंडीज (WI vs BAN) दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे, 3 T20 सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रच दिया है। 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान टीम के खिलाफ 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
10 साल बाद जीती वनडे सीरीज
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 साल बाद कोई वनडे सीरीज अपने नाम की है। कैरेबियन टीम ने पहला मैच 5 विकेट और दूसरा मैच 7 विकेट से जीतकर इतिहास रचा है। वेस्टइंडीज टीम शाई होप की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उनकी कप्तानी में टीम काफी मजबूत होती नजर आ रही है।
3 T20 सीरीज पर नजर
कैरेबियन टीम की वनडे के बाद अब 3 T20 सीरीज पर नजर है। तीन मैचों की टी20 सीरीज 15 दिसंबर से खेली जाएगी। वहीं बांग्लादेश टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेगी।