जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान (ZIM vs AFG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच बारिश की वजह से ख़राब होने के बाद दूसरे मैच में जिम्बाब्वे में शानदार प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 232 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन अफगानिस्तान की खतरनाक गेंदबाज़ी के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम मात्र 54 रनों पर सिमट कर रह गई और अफगान ने पहली सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
अटल ने जड़ा शतक
अफगानिस्तान की ओर से सिद्दिकउल्लाह अटल ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 128 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाये। उनके अलावा अब्दुल मलिक ने बेहतरीन 84 रनों की पारी खेली।
7 बल्लेबाज नहीं बना सके 5 से ज्यादा रन
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 54 रनों पर ढेर हो गई। लेकिन उनकी टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि पांच बल्लेबाज़ दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए।