दुनिया की जाने मानी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) अब शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने राजस्थान के उदयपुर शहर में वेंकट दत्ता के साथ सात फेरे लिए। उनकी शादी में खेल और मनोरंजन जगत के करीबी लोग शामिल हुए। वहीं उनके दोस्तों ने शादी में शामिल होकर चार चाँद लगा दिए। अब सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है और फैंस उन्हें बधाई दे रहे है।
बता दे, राजनीती जगत से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे। उन्होंने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। बता दें, पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई की शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। उनके रिसेप्शन में खेल, मनोरंजन, राजनीति की दुनिया के कुछ बड़े नामों के शामिल होने की उम्मीद है।
कौन हैं पीवी सिंधु के पति वेंकट साई?
वेंकट साई Posidex Technologies के CEO हैं। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वेंकट ने साल 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में अपना BBA पूरा किया था। इसके बाद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की। उनके पास लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज में डिप्लोमा भी है।