चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए ICC तैयार हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आईसीसी ने शर्त मान ली है। पाकिस्तान पिछले काफी समय से भारत को उसकी सरजमीं पर बुलाने के लिए मना रहा था, लेकिन BCCI इसके लिए राजी नहीं हुआ। BCCI ने पाक के सामने हाइब्रिड मॉडल में मैच करवाने के लिए कहा था।
‘स्पोर्ट्स तक’ में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए एक समझौते के बाद तय किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में टीम इंडिया के मैच दुबई में होंगे, जबकि बाकि मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे।
भारत में कोई टूर्नामेंट नहीं खेला पाकिस्तान
पाकिस्तान ने यह शर्त रखी कि वह कोई भी टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी। दरअसल, टी20 विश्व कप 2026 के लिए पाकिस्तान भारत में कोई मैच नहीं खेलेगा। वह सभी मैच कोलंबो में खेलेगा। साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2027 के बाद आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।