Ashok Gehlot News : अशोक गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अफसरों के प्रति नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी हैं। गहलोत ने कहा कि ” वसुंधरा राजे को सिर्फ अपने गृह जिले की ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान की बात करनी चाहिए। राजे के प्रस्तावों को उनकी सरकार ने ईआरसीपी जैसी योजनाओं में बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ाया था। वसुंधीरा राजे को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और पूरे राजस्थान के विकास की बात करनी चाहिए। अब आने वाले 11 साल में कुछ होगा या नहीं , यह भी अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं। “उन्होंने राजे से राज्य की भलाई और विकास पर ध्यान देने की अपील की हैं।
दरअसल, पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे रायपुर गई थी इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे पेयजल की कमी को लेकर शिकायत की। इस पर जलदाय विभाग और जलजीवन मिशन के अफसरों को जमकर फटकार लगाई। इसके चलते उन्होंने कहा था की ,” जनता को क्या प्यास नहीं लगती ? प्यास सिर्फ आप अफसरों को ही ;लगती हैं , पेयजल की कमी से जनता त्रस्त और अफसर तृप्त हैं। पानी लोगो के होठों तक पहुंचे न की कागज़ों में लोग रो रहे हैं और ऐसा मैं होने नहीं दूंगी।”
इस मामले में मदन राठौड़ ने राजे का समर्थन करते हुए कहा था की ” राजे हमारे देश की उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही। अधिकारी जब लापरवाही बरतते हैं तो उन्हें फटकार लगनी पड़ती हैं। अफसारो को बचने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को मुश्किल की बलि नहीं देंगे और न ही उन्हें आपस में तोड़ेंगे। गलती करने वाले अफसरों पर फटकार तो लगेगी ही।