Rajkumar Rout: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया ताकी कांग्रेस बीजेपी को कमज़ोर कर सके, लेकिन BAP ने जिसके समर्थन से जीत हासिल की उसी से अपने रस्ते अलग कर लिए अब इन्ही सब हालातो को देखते हुए और विधानसभा उपचुनाव से मिले नतीजों से सबक लेते हुए कांग्रेस बैक फुट पर आगई है और भारत आदिवासी पार्टी से दूरी इख़्तियार कर रही है दरसअल, कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय और पंचायती राज में BAP से गठबंधन नहीं करने का फैसला ले लिया है।
हमने BAP को समर्थन मोदी को हराने के लिए दिया – डोटासरा
बांसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमितशाह और नितिन गडकरी के साथ मुलाकात करने और फोटो खींचने पर कांग्रेस खुश नज़र नहीं आरही है, कांग्रेस ने रोत की इन मुलाक़ातों को बहुत गमगीन तरह से लिया है, वही अब इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बोले की हमने BAP को समर्थन मोदी को हराने के लिए दिया था लेकिन अब वो उससे दूर होते जा रहे है, भाजपा के नेताओ से मेल मिलाप में जुट गए है, इस हलात को देखते हुए अब हमने कांग्रेस पार्टी से दूरी बनाली है।
ये भी पढ़े: रोत ने भजनलाल शर्मा के खिलाफ निकाली महारैली, की 31 बड़ी मांगे