Salman khan again received death threat: सबके दिलों पर राज करने वाले सलमान खान बहुत समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है। कभी-कभी तो उनके घर के फायरिंग की जाती है या फिर उनको मेल भेजे जाते है। बहुत बार तो उनके दोस्तों पर हमले किये जाते है। पर यह सब धीरे-धीरे कम होने की जगह बढ़ते ही जा रहे है। लेकिन अभी कुछ दिनों पहले ही सलमान खान को ताजा धमकी मिली है। जिस कारण से उनकी सुरक्षा और बढ़ गई है।
कुछ दिनों पहले परिवहन विभाग के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर आया था। जिसमें एक शख्स ने सलमान को मरने की धमकी वाला मैसेज भेजा था। इस मैसेज के कारण पुलिस और भी ज्यादा सचेत हो चुकी है। और भाईजान की सिक्योरिटी को भी बड़ा दिया गया है। पुलिस बहुत मेहनत कर रही है उस धमकी भेजने वाले शख्स को ढूंढ़ने की
धमकी भेजने वाला निकला मानसिक रोगी
आपको बता दे की जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद का कहना है, की मुंबई पुलिस को यह पता चल चूका है। यह मैसेज भेजने वाला शख्स वडोदरा के वाघोदिया तालुका का रहने वाला है। फिर रोहन आनंद ने आगे बताया कि जिसने उनको धमकी दी थी पुलिस उनके घर पर सोमवार को पहुंच गई थी। तब वहां पर जाके पता चला की सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स 26 साल का लड़का है जो मानसिक रोगी है। और उसका इलाज भी चल रहा है। अधिकारी ने यह भी बोला है की, जल्द उनको नोटिस भेज दिया जायेगा। और उसे जल्द ही हाजिर होना होगा।
भाईजान की बढ़ चुकी है सुरक्षा
पिछले एक साल से भाईजान को लगातार धमकियां मिल रही है। पर उनको ज्यादातर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां आती है। लॉरेंस की गैंग कहना है की, सलमान खान ने काले हिरण को मारने के मामले में माफी नहीं माँगी तो उनको बहुत बुरा परिणाम भुगतना होगा। इस कारण से भाईजान को Y+ सुरक्षा दी गई है। और कुछ पर्सनल बॉडीगार्ड भी रखे हैं